छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर कथित मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
28

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सोमवार को ‘पोल खोल अभियान’ के तहत रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के छिछोर उमरिया धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करने गये कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर धान के तौल को लेकर फड़ प्रभारी के साथ कथित रुप से मारपीट के मामले में पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। नायक पर फड़ प्रभारी शिशुपाल भोय के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए समिति प्रबंधन ने पुसौर थाने में कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन दिया।

दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलने पर जिला सहकारी समिति संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा, छिछोर उमरिया में पूर्व विधायक नायक व उनके साथ आये पुसौर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रोहित पटेल, सुखसागर गुप्ता, बजरंग गुप्ता, कैलाश गुप्ता, रेशम गुप्ता, उत्तम सिदार व अन्य लोगों द्वारा उपार्जन केन्द्र के फड़ प्रभारी भोय के साथ गाली गलौच कर मारपीट की गई है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की। छिछोर उमरिया समिति प्रबंधन की ओर से फड़ प्रभारी भोय द्वारा पुसौर थाने में दी गई लिखित शिकायत पर पुलिस ने श्री नायक, रोहित पटेल सहित उनके साथ गये अन्य लोगों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296,115, 121, 132, 221, 190, 191 के तहत जुर्म दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।