रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के कोरोना वायरस से संक्रमित 86 वर्षीय बुजुर्ग की एमएमआई अस्पताल रायपुर में मौत हो गई है। यह प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत का पहला मामला है जबकि पूरे देश में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग और निगम अमले की मौजूदगी में रविवार को प्रोटोकॉल के तहत बुजुर्ग की अंत्येष्टि कन्हारपुरी स्थित मुक्तिधाम में की गयी। इस दौरान परिवार के लोग भी मौजूद थे। शव को अस्पताल से सीधे मुक्तिधाम लाया गया था। परिजनों ने बताया कि सांस लेने में दिक्क्त के चलते बुजुर्ग को 14 जून यानी शनिवार को ही रायपुर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन ने उनके कारोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरतन ने मौत की पुष्टि करते बताया कि परिवार ने प्रोटोकॉल के तहत ही बुजुर्ग की अंत्येष्टि की। सोमवार को ‘कांटेक्ट ट्रेसिंग’ की जाएगी। परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें कोविड-19 की जांच के लिए भेजा जाएगा। नतीजे आने तक परिवार होम क्वारंटीन में रहेगा। बुजुर्ग की कोरोना से मौत की जानकारी परिजनों ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि इस संबंध में लोगों को जागरुक किया जाए। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 108 पहुंच गयी और 119 सक्रिय मामले घटने के साथ कुल सक्रिय मामले 7264 हो गये हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7383 थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोराना के संक्रमण से केरल में सात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एक-एक मरीज की मौत हो गयी है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में जहां ज्यादा सक्रिय मामले सामने आये हैं वहीं राष्ट्रीय राजधानी, केरल, तमिलनाडु और गुजरात में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। गत 22 मई को देश में कोराना के मामले सिर्फ 257 सक्रिय थे जो आज बढ़कर 7264 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 13604 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गये हैं।