एक ही परिवार के पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या, छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा के तांत्रिक को पकड़ा

0
7

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के इतकल गांव में रविवार को जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की डंडे से पीट-पीटकर सामूहिक हत्या कांड में पुलिस ने ओडिशा के एक तांत्रिक को हिरासत में लेकर इस घटना को नया मोड़ दे दिया है। इस मामले में सुकमा पुलिस ने पड़ोसी राज्य ओडिशा के एक कथित तांत्रिक को हिराशत में लिया हैं और उससे कोंटा थाने में पूछताछ की जा रही हैं। आरोप है कि इसी तांत्रिक ने गांव वालों को कहा था कि मौसम बुच्चा का परिवार जादू टोना कर रहा हैं जिसके चलते गांव में लगातार मौते हो रही हैं। जिसके बाद ग्रामीण भड़के और पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में एक महिला सहित 17 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया हैं।

वहीं मृतक मौसम बुच्चा के दोनों बच्चे सहित परिवार ने गांव छोड़ दिया हैं और कोंटा आ गए हैं। गांव में मौजूद उनका नया आशियाना व खेत उन्हें छोड़ना पड़ा हैं। रोते बिलखते हुए ट्रैक्टर में सारा सामान लादकर परिजन कोंटा आ गए हैं। इस बीच मामले को लेकर छतीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मामले में सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा मृतक परिवार में बच्चों का पूरी देख रेख सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि समाज ऐसी घटना को कभी माफ नहीं करेगा। पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है तथा दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।