मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति कांग्रेस का नहीं भाजपा का नेता: पूर्व सीएम बघेल

0
6

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्प्णी करने वाले व्यक्ति कांग्रेस को नहीं भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है और उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उसकी तस्वीर होने का दावा किया है। बघेल ने कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए भाजपा द्वारा षड्यंत्र रचने की आशंका भी जतायी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, गाली गलौच कोई भी करे वह गलत है। जिस मंच की बात कर रहे हैं वहां गठबंधन के कोई नेता नहीं थे, न राहुल गांधी न तेजस्वी यादव। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वो भाजपा का नेता है, जिसने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। उस व्यक्ति की तस्वीर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ट्विटर में देखी गई है।