प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

0
136

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने शुक्रवार को दुख जताया। अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल अनुसुइया उईके ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत समस्त पूरे देश की संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी के साथ हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया, जिसकी शून्यता सदैव महसूस होती है। इस शोक की घड़ी में ईश्वर नरेन्द्र मोदी जी और उनके परिजनों को साहस तथा हीराबेन जी को श्री चरणों में स्थान दे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “मां जब भी छोड़कर जाती है, सारा घर सूना हो जाता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां हीराबेन मोदी जी का निधन अत्यंत भावुक क्षण है। श्री कृष्ण जी से प्रार्थना है कि हीराबेन मोदी जी को बैकुंठ धाम में स्थान दें और श्री नरेन्द्र मोदी जी समेत सभी परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here