छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश, जिले के सभी स्कूल बुधवार को बंद

0
9

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को बुधवार के दिन बंद रखवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर हरिस एस ने जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल को इस आशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के आदेश के परिपालन में डीईओ बीआर बघेल ने जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड स्त्रोत समन्वयकों प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों को आज भारी बारिश की वजह से कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में अवकाश रखने के लिए कहा है। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण जिले के मुख्यालय समेत कई हस्सिों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।