छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के चल्फिी घाटी स्थित रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अकलघरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल बताई जा रही हैं। हादसे में घायल लोगों को डॉयल 112 की मदद से बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन कोलकाता से मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी। इसी दौरान अकलघरिया के पास सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।