छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम आगडीह में एक कलयुगी बेटे के अपने पिता की नर्मिम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने अपने पिता के सिर पर पत्थर से वार करके जान ले ली है। हत्यारे बेटे ने पिता के बार- बार की टोका-टाकी से परेशान होकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना 17 सितंबर की रात करीब 11 बजे घटी। थाना सिटी कोतवाली जशपुर में मृतक के भाई रविशंकर राम ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई बंधु राम और उनके बेटे दीपक राम के बीच रोजमर्रा के विवाद के बाद यह घटना घटी।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि दीपक ने एक फर्श पत्थर से अपने पिता के सिर, नाक और कनपटी पर हमला किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम कराया। चिकत्सिीय रिपोर्ट में सिर और कनपटी में गहरी चोटों को मौत का कारण बताया गया। इस आधार पर भारतीय न्यास संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी दीपक राम को गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि नियमित रूप से अपने बेरोजगार रहने और काम न करने को लेकर पिता द्वारा डांटे जाने पर विवाद हुआ जो इस हिंसक घटना में बदल गया। हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को भी सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।