आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान शुरू करते हुए लोहा और भूमि कारोबार से जुड़े कई व्यापारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। यह ऑपरेशन सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, विभाग की टीमों ने रायपुर समेत अन्य राज्यों के विभन्नि लगभग 24 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया है।
जिन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें लोहा व्यापार और जमीन सौदों से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 100 से अधिक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जवानों को भी राजधानी रायपुर में तैनात किया गया है। सभी टीमें विभिन्न स्थानों पर दस्तावेज़ों और लेनदेन से जुड़ी सामग्री की जांच में जुटी हुई हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई अभी जारी है और अधिकारी पूरे मामले में अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।





