भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर धान के समर्थन मूल्य को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया है। दास ने वैशाली नगर में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि एमएसपी में डेढ़ गुना बढ़ोतरी मोदी सरकार ने की है। किसानों को 2,183 रूपए भारत सरकार देती है और 200-300 रूपए बढ़ाकर राज्य की बघेल सरकार देती है, और कहती हैं हमनें धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया है यह एक प्रकार से किसानों को गुमराह करने का कार्य बघेल सरकार कर रही है।
उन्होने कहा कि पांच सालों में सत्ता और शक्ति का दुरुपयोग कर बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटा है। बघेल सरकार ने 2018 में बड़े-बड़े वादे कर जनता को गुमराह कर जनादेश प्राप्त किया पर आज छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। यह जनादेश का अपमान भी है 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था पर क्या हुआ? उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था छत्तीसगढ़ में ध्वस्त है प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है, अपने अधिकारियों से छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लुटवा रहे हैं और बहुत तो जेल में भी हैं घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था शराबबंदी तो नहीं किया उल्टा शराब में 2,100 करोड रुपए का घोटाला कर दिया।