कानपुर ने दी पहलगाम में मारे सैलानियों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ उठी एकजुट आवाज

0
24

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की याद में कानपुर में एक श्रद्धांजलि कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।मार्च की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा, मोतीझील से हुई और यह मेडिकल कॉलेज गेट तक पदयात्रा के रूप में सम्पन्न हुआ। इस भावपूर्ण अवसर पर लोगों ने कानपुर के वीर पुत्र शुभम द्विवेदी की तस्वीर को आगे रखते हुए कैंडिल मार्च में भाग लिया और कायरपूर्ण हमले में जान गंवाने वाले सभी वीरों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

पदयात्रा के दौरान जनमानस के हाथों में विभिन्न देशभक्ति से ओतप्रोत तख्तियां थीं, जिन पर लिखे गए नारे राष्ट्रप्रेम और जनआक्रोश का स्पष्ट संदेश दे रहे थे:पाकिस्तान तेरे आतंकवादियों को मिलेगा हमारी तरफ से करारा जवाब, हमें डर नहीं आतंकवाद से हम हैं भारत के वीर, पाकिस्तान तेरी साजिशें अब नहीं चलने वालीं, आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे हिंदू नहीं झुकेगा, आतंक से नहीं डरेगा जैसी तख्ती लोगों के हाथ में थी। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा, देश विरोधी ताकतों को मुँहतोड़ जवाब देने का समय आ चुका है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। राष्ट्रहित के लिए हम सब एकजुट हैं और आतंकवाद के खिलाफ यह जनचेतना निरंतर जारी रहेगी।

स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले ने भी इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं से आह्वान किया कि, यह समय केवल शोक मनाने का नहीं, बल्कि एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े होने का है। हमारे शुभम जैसे वीरों की शहादत हमें झकझोरती है और बताती है कि अब शब्दों से नहीं, संकल्पों से लड़ाई लड़नी होगी। हम युवा संकल्प लें कि देश के दुश्मनों को जवाब देने के लिए सदैव तैयार रहेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश राय, उमेश निगम , पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, पाषर्द पप्पू पांडेय, पार्षद राजकिशोर यादव, पार्षद अशोक दूबे, पार्षद लक्ष्मी कोरी, पार्षद वीरेंद्र लाला, पार्षद दुर्गा प्रसाद गुप्ता, संजय, रमेश यादव, अरूण कोरी, रूप नारायण त्रिपाठी, श्याम सिंह, शिवम मिश्रा, शैलेंद्र त्रिपाठी, जनक सिंह, गौरव द्विवेदी, राजेश् जोशी, अनीता चतुर्वेदी, सीमा तिवारी, आदि मौजूद थे।