छत्तीसगढ़ में आवास योजना के 51 लाभार्थियों को सौंपी गई चाबियां

0
48

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के 51 लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस दौरान, चौधरी ने कहा कि देश के हर गरीब को पक्का मकान देना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा बखूबी ढंग से पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में कोई भी गरीब पक्के आवास से वंचित नहीं होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के 13 दिसंबर को शपथ लेने के बाद 14 दिसंबर को प्रथम कैबिनेट की बैठक में ही 18 लाख गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

मंत्री ने बताया कि नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-30 में प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 43.53 करोड़ रुपये की लागत से 816 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया गया है, जिसमें से 766 भवनों को आवंटित किया गया है तथा 616 का भौतिक आधिपत्य दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 560 ईडब्ल्यूएस का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 29.92 करोड़ रुपये है। इसमें से 270 भवनों का आवंटन कर दिया गया है तथा 51 हितग्राहियों ने रजिस्ट्री करा ली है। इस दौरान चौधरी ने अटल सुशासन मिशन के अंतर्गत सभी योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के डैश बोर्ड की शुरुआत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here