जी20 मसौदा समूह की अंतिम दो दिवसीय मीटिंग 18 सितंबर से रायपुर में होगी

0
87

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 मसौदा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जी20 सदस्य और आमंत्रित देशों, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि नवा रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सलाहकार चांदनी रैना और ब्रिटेन के आर्थिक और वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बैकेट बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने कहा कि एफडब्ल्यूजी में नवीनतम आर्थिक मामलों और वृहद आर्थिक मुद्दे के बिंदुओं पर चर्चा करने की सहूलियत मिलेगी। इस बैठक से इतर भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगा जिनमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेश पर पैनल परिचर्चा, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, जी20 जागरूकता कार्यक्रम, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता शामिल है। अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधियों के नंदनवन चिड़ियाघर जाने का भी कार्यक्रम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here