छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क दुर्घटना में तेंदुआ शावक की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कांकेर वन परिक्षेत्र के अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि वन विभाग ने शनिवार को कांकेर-कोरर मार्ग पर स्थित बारदोरइ गांव के पास लगभग पांच माह के तेंदुआ शावक का शव बरामद किया। सिंह ने बताया कि वन विभाग को ग्रामीणों से जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए टीम को रवाना किया गया तथा शावक का शव बरामद किया गया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन के ठोकर से शावक की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।