छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तीन युवकों पर गिरी बिजली, एक की मौत, दो झुलसे

0
30

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलाईबहाल में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक गांव के चौराहे पर नीम पेड़ के नीचे खाना खाकर बातचीत कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक कोलाईबहाल निवासी साहिल मर्धिा, विजय तुरी और उड़ीसा के ग्राम बिजना निवासी करन मराठा (21) गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते थे।

अपराह्न करीब दो बजे अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली नीम पेड़ पर गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए। करन मराठा और साहिल मर्धिा मौके पर ही अचेत हो गए जबकि विजय तुरी झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने करन मराठा को मृत घोषित कर दिया। मृतक उड़ीसा से मजदूरी करने आया था और यहां रहकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसकी असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों और परिजनों ने शासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।