छत्तीसगढ़ के जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी विंध्वसक साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया, जिसका खुलासा आज पुलिस ने किया। घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और आईटीबीपी को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इसमें 11 क्लेमोर माइन (पाइप बम) शामिल हैं। इस सफलता से संभावित बड़े नक्सली हमले का खतरा टल गया है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह कार्रवाई राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडल्यि के मार्गदर्शन एवं एसपी यशपाल सिंह के नेतृत्व में की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना मोहला क्षेत्र के अंतर्गत परवींडीह की पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से विस्फोटकों का डंप छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर 06 जनवरी को जिला पुलिस की डीआरजी टीम और आईटीबीपी की 40वीं वाहिनी के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया। अभियान के दौरान जवानों ने अत्यधिक सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए जंगल के भीतर छिपाए गए क्लेमोर माइन के डंप को बरामद किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार परवींडीह की पहाड़ियां घने जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पूर्व में नक्सलियों का मजबूत ठिकाना रही हैं। समय रहते विस्फोटकों की बरामदगी से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय नक्सली संगठनों में दहशत का माहौल है। सुरक्षाबलों की इस बड़ी सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है तथा नक्सल विरोधी अभियान को महत्वपूर्ण बढ़त मिली है।





