गिरजाघर में तोड़फोड़ की घटना पर अल्पसंख्यक आयोग सख्त, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी रिपोर्ट

0
132

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक गिरजाघर में तोड़फोड़ की खबरों का स्वत: संज्ञान लिया और राज्य सरकार से एक रिपोर्ट सौंपने को कहा। लोगों के एक समूह द्वारा सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरजाघर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई थी और एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी पर हमला किया गया था जिसमें वह घायल हो गये थे। अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने कथित तोड़फोड़ की खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने कहा, इस तरह की घटनाओं से ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि वह इस मामले पर 13 जनवरी, 2023 तक एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपे। आदिवासी बहुल क्षेत्र में कथित धर्मांतरण के विरोध में सोमवार को लगभग 2,000 लोगों ने नारायणपुर में एक जनसभा की थी, जिसमें ज्यादातर आदिवासी थे। बैठक के बाद भीड़ समूहों में तितर-बितर हो गई थी। उनमें से कुछ एक स्कूल परिसर में स्थित गिरजाघर में घुस गए थे और उसमें कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here