छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए मोदी सरकार की सौगात, तीन जिले होंगे लाभान्वित

0
9

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के किसानों के हित में दो नई योजनाओं प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन की शुरुआत की है। इन योजनाओं का लाभ देश के 100 जिलों के किसानों को मिलेगा जिनमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, कोरबा और जशपुर जिले भी शामिल हैं। राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

सीएम साय ने बताया कि इन योजनाओं में उन जिलों को प्राथमिकता दी गई है, जहां अनाज उत्पादन अपेक्षाकृत कम है। ऐसे जिलों में किसानों को विशेष सुविधाएं, तकनीकी सहायता और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे फसल उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी सुधारों का सीधा लाभ अब किसानों तक पहुंच रहा है। कृषि उपकरण, खाद्यान्न और ट्रैक्टरों की कीमतों में कमी आई है-ट्रैक्टरों के दाम में करीब एक लाख रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक व्यवस्था में और मजबूती लाई जा सके। सीएम साय ने कहा कि नई योजनाएं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी और प्रदेश में कृषि उत्पादन को नई दिशा देंगी।