रायपुर। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। राज्य में दो करोड़ तीन लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद आज सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। कंगाले ने बताया कि आज प्रकाशित सूची के अनुसार राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं जिनमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरुष और एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं।
कंगाले ने बताया कि राज्य में 18-19 आयु वर्ग के 723771 मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य में वर्तमान में 18 से 22 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1868636 है। वे विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 186215 है जबकि सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 19839 है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 160955 दिव्यांग मतदाता हैं। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुल 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने अभी तक राज्य में मतदान के तारीखों की घोषणा नहीं की है।