छत्तीसगढ़ में मर्डर: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण कर की हत्या

0
103

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईपेंटा गांव निवासी धुर्वा धर्मैया की नक्सलियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि धर्मैया को रविवार रात नक्सली अपने साथ ले गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आईपेंटा गांव के जंगल में ग्रामीणों और उसके परिजनों ने धर्मैया का शव बरामद किया। शव के पास से माओवादियों का पर्चा मिला है जिसमे पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर उसकी हत्या करने की बात लिखी गई है। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को ईलमिड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020 में धर्मैया के पुत्र की भी माओवादियों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here