नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बुधवार को नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरछा गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में आज शाम नक्सलियों ने मोहम्मद इकबाल की गला रेत कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब इकबाल गांव के साप्ताहिक बाजार में था तब सशस्त्र नक्सलियों के एक समूह ने उसे घेर लिया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी तथा वहां से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि इकबाल दुर्ग जिले के जामुल गांव का निवासी था। वह प्लंबर का काम करता था और पिछले तीन माह से जिले में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल नल कनेक्शन विस्तार कार्य में लगा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शव को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है तथा मौके से कोई माओवादी पर्चा या पोस्टर बरामद नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।