छत्तीसगढ़ में सास और दामाद की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

0
11

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में गुरुवार देर रात एक भयावह घटना में सास और उसके दामाद की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह पैसे की लेन-देन से जुड़ा विवाद हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित दो संदग्धिों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की वस्तिृत जांच जारी है और जल्द ही हत्या की असली वजह सामने आएगी।