छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ के दौरान इनामी नक्सली ढेर

0
76

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के पुसनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने एक लाख रुपए के इनामी जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम उर्फ सोमलू (30) को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसनार गांव के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम और लगभग 25 अन्य सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद बृहस्पतिवार को डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जब जवान पुसनार गांव के जंगल में पहुंचे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम को मार गिराया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन-चार अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और ईनाम नीति के तहत एक लाख रूपए ईनाम घोषित है। वहीं, नक्सली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज की ओर से 30 हजार और पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली तोया पोटाम के खिलाफ एक ही परिवार के तीन लोगों (पिता को अप्रैल 2023 में तथा मां-बेटी को अगस्त 2023 में) का अपहरण कर हत्या करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली के खिलाफ गंगालूर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण की धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ पुलिस दल पर हमला और विस्फोट करने का भी आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here