छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया विस्फोट, जवान और अधिकारी बाल-बाल बचे

0
52

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया जिसमें एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में धूल और मिट्टी जाने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए अभियान क्षेत्र से बाहर निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष कैडर की उपस्थिति की सूचना पर 19 मार्च को नारायणपुर से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ के संयुक्त दल को अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तड़के तीन बजे नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया।

विस्फोट में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी लेकिन घटनास्थल के करीब होने के कारण एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में धूल और मिट्टी जाने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए तत्काल अभियान क्षेत्र से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल में तलाश अभियान जारी है।