छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

0
30

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पूवर्ती गांव में नक्सलियों ने शनिवार को एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना को 10 से 15 नक्सलियों के समूह ने इस घटना अंजाम दिया, जिन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे मुखबिरी वजह बताई जा रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बन गया है।

पूवर्ती गांव कुख्यात नक्सली और मोस्ट वांटेड माडवी हिड़मा का गृहनगर है, जहां इससे पहले भी कई बार नक्सली घटनाएं हो चुकी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और नक्सलियों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में शामिल माओवादियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।