छत्तीसगढ़ में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

1
87

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में एक नवविवाहित महिला की संदग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है। गुरुवार रात को मृतक के ससुराल वालों ने परिजनों को सूचना दी की उर्मिला साव की मृत्यु हो गई है। मृतिका उर्मिला (25) की शादी ग्राम देवरी में कपूरचंद साव से केवल तीन माह पूर्व ही हुई थी। मृतक की जिस कमरे में मृत्यु हुई थी उसको घर वालों ने स्वयं ही सील कर दिया था। तहसीलदार के मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर सील हुए कमरे को खोला गया जहां महिला की लाश मृत अवस्था में बेड पर पड़ी मिली। लाश को जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेगा। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मृतिका के पिता रामकुमार साव के बयान के आधार पर मृतक के पति कपूर चंद को हिरासत में ले लिया है और हत्या के आरोप में उससे पूछताछ कर रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here