छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर माना कैम्प के समीप स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का शुभारंभ किया। इसके बाद वह इसी हैंगर से गुजरात के लिए रवाना हो गये। इस पहल से हवाई अड्डा के यात्री टर्मिनल पर वीवीआईपी मूवमेंट होता था, जिसके कारण आम यात्रियों को काफी असुविधाएं होती थीं। स्टेट हैंगर के प्रारम्भ होने से राज्य में विशेष विमान द्वारा वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान की व्यवस्थाएं अब यहीं से होगी और आम लोगों को असुविधाओं से निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि स्टेट हैंगर का निर्माण वर्ष 2012 में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी ) द्वारा लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया गया था।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने 31 अक्टूबर को इसके परिचान की अनुमति दी थी। नवनिर्मित स्टेट हैंगर को टैक्सी वे ‘ई’ के माध्यम से हवाई अड्डा के रनवे से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट अधिक सुगमता से हो सकेगा। हवाई अड्डा परिसर में अलग व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राज्य शासन के स्वामत्वि वाले विमान एवं हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यह नया स्टेट हैंगर उपयोग में लाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के उप सचिव सूरज साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।





