छत्तीसगढ़ में पटवारी नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

42
265

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम ने 9,000 रुपये रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने बृहस्पतिवार को धमतरी जिले के कुरूद तहसील के अंतर्गत राखीगांव के पटवारी भूपेंद्र ध्रुव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि एक प्रार्थी ने एसीबी, रायपुर में शिकायत की थी कि उसके दादा की मृत्यु के बाद पैतृक संपत्ति के नामांतरण और भाइयों में बंटवारे के लिए पटवारी ध्रुव ने 25 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से ध्रुव ने प्रार्थी से 12 हजार रुपये पहले ही ले लिये थे।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता और पटवारी के बीच अंतिम किश्त के रूप में 9,000 रुपए देने की सहमति बनी थी। अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और आज पटवारी ध्रुव को प्रार्थी से नौ हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

42 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here