पीएम मोदी ने पूरा किया कानपुर रिंग रोड परियोजना का वादा, देवेंद्र सिंह बोले-2014 के बाद से देश में हो रहा विकास

0
53

कानपुर। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र और कानपुर के विकास को पंख देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट ने कानपुर रिंग रोड परियोजना को मंजूरी दे दी है। ये परियोजना 4 चरणों में पूरी की जाएगी। इस परियोजना को पूरा करने में 11 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। पहले चरण में सचेंडी से मंधना के बीच काम शुरू होगा। इस बड़ी योजना पर मोदी सरकार की मुहर लगने के बाद अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद भोले ने कानपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट की मंजूरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि कानपुर रिंग रोड परियोजना हमारे अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र और कानपुर के आसपास क्षेत्र के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर के बाद अब रिंग रोड परियोजना को मंजूरी देना दिखाता है कि मोदी सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए कितनी गंभीर है।

दो महीने में ही पूरी की गारंटी

भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा, भाजपा का हमेशा कहना था कि वह ही कानपुर और इस क्षेत्र को उसका पुराना वैभव वापस लौटाएगी। कभी कानपुर और अकबरपुर विकास में काफी आगे था। मगर विपक्षी सरकार की नीतियों ने कानपुर के विकास की गति को रोक दिया मगर 2014 के बाद से ही मोदी सरकार कानपुर के विकास के लिए काम करने लगी। 2017 में यूपी की योगी सरकार का भी साथ मिला और कानपुर के विकास को पंख मिलने शुरू हो गए। भाजपा सांसद ने कहा कि कानपुर रिंग रोड परियोजना का वादा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। दो महीने में ही प्रधानमंत्री ने यहां की जनता से किया वादा पूरा किया। प्रधानमंत्री ने ये वादा पूरा करके जनता को बताया है कि वह जो करते हैं, पूरा करते दिखाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहली बार रिंग रोड परियोजना में हेलीपैड का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे किसी भी हादसे के समय फौरन मदद पहुंचाई जा सके। भाजपा सांसद ने ये भी कहा कि इस परियोजना की वजह से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे तो वहीं क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। 93. 2 किमी लंबी इस रिंग रोड के निर्माण से कानपुर और इस पूरे क्षेत्र को जाम की गंभीर समस्या से मुक्ति मिलेगी। भाजपा सांसद ने बताया कि पहले चरण का काम जल्द शुरू होगा और साल 2027 तक ये पूरी परियोजना पूरी हो जाएगी।