छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कैंप कोड़नार में ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक ने गुरुवार सुबह अपनी राइफल से गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही जवान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज कैंप कोड़नार में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पिंगल जुरी ने सुबह अपनी सेवा राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव हो गया।
साथियों द्वारा तत्काल घायल आरक्षक को जिला अस्पताल नारायणपुर ले जाने की व्यवस्था की गई लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का कारण आरक्षक की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई जा रही हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हालांकि यह नष्किर्ष प्रारंभिक जांच पर आधारित है और सभी पहलुओं की विधिवत जांच की जा रही है।





