छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट, एक मजदूर की मृत्यु

0
41

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को प्रेशर बम में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरीपालनार और गंगालूर गांव के मध्य नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर बम की चपेट में आने से मुन्ना भारती (40) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के बकावंड क्षेत्र का निवासी मुन्ना भारती डुमरीपालनार से गंगालूर की ओर जा रहा था कि तभी वह प्रेशर बम के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में भारती की मृत्यु हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को जब घटना की जानकारी मिली तब भारती के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि 10 अप्रैल को सुकमा जिले में इसी तरह की एक घटना में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन का चालक घायल हो गया था। माओवादी अक्सर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और कच्चे रास्तों पर बम लगाते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आम नागरिक कई बार नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बमों का शिकार हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here