छत्तीसगढ़ के जंगल में प्रेशर बम में विस्फोट, एसटीएफ के दो जवान घायल

4
119

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतावर गांव के जंगल में प्रेशर बम में विस्फोट होने से एसटीएफ के दो जवान शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब आज सुबह पांच से छह बजे के मध्य इतावर गांव के करीब था तब जवानों का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के संपर्क में आ गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और दोनों जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here