छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में अनावश्यक शोर और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए रायगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 180 अवैध साइलेंसर जब्त कर उन्हें रोड़ रोलर से नष्ट कर दिया है। पुलिस अधीक्षक दव्यिांग पटेल के नर्दिेश पर ट्रैफिक उपाधीक्षक (डीएसपी) के नेतृत्व में यातायात विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर करीब 180 अवैध और संशोधित साइलेंसरों को जब्त किया और उन्हें रोड रोलर के नीचे कुचलकर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे और पुलिस की इस पहल की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक दव्यिांग पटेल ने कहा कि शहर का शांत माहौल बिगाड़ने वाले कानफाड़ू साइलेंसर, रोड रेसिंग और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक लगभग 35 हजार चालान काटे जा चुके हैं और तीन करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है, जो यह दर्शाता है कि रायगढ़ पुलिस ट्रैफिक अनुशासन को लेकर कितनी गंभीर है।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संशोधित या कानफोड़ू साइलेंसर का उपयोग करता दिखाई दे, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। शहर भर में आज हुई इस कार्रवाई का स्वागत किया जा रहा है और लोगों का मानना है कि ऐसे कदम लगातार उठाए जाएँ, तो सड़कें अधिक सुरक्षित और शांत वातावरण रह सकता है।





