छत्तीसगढ़ के बस्तर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

0
9

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया एवं रेल सेवा बाधित हुई है। हालांकि कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार इंद्रावती, गोदावरी, संकनी-डंकनी तथा शबरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। बस्तर जिले के इंद्रावती और छोटे नदी-नाले उफान पर है और आवागमन अवरूद्ध है। कई स्थानों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। भेजरीपदर स्थित इंद्रावती नदी का पानी नदीबोरना गांव के चारों तरफ से घिर चुका है जिला प्रशासन नगरनार में अस्थाई शिविर बनाया गया है।

जगदलपुर के निचली बस्तियों में पानी घुस गया है। सुकमा जिले के शबरी नदी का जलस्तर बढ़ते जा रहा है। अंदरूनी इलाकों में आवागमन बंद है वहीं कोंटा में गोदावरी नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन सतत निगरानी बनाये रखे हैं। बीजापुर जिले के तम्मिेड़ इलाके में इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। अभी पांच गांव इससे प्रभावित हो चुके हैं जिला प्रशासन द्वारा इस इलाके में राहत शिविर बनाया गया है। रेलवे सू़त्रों के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण किरंदुल-कोत्तवालसा रेललाईन पर मल्लीगुड़ा-जड़ती स्टेशन के बीच भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ। इन हालातों में वाल्टेयर रेलमंडल ने जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापटनम में नाइट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।