नववर्ष के स्वागत को लेकर राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस ने सख़्त रणनीति तैयार की है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जश्न कानून के दायरे में ही मनाया जाएगा, नियमों की अनदेखी पर तत्काल कार्रवाई होगी। पुलिस की निगरानी में इस बार नववर्ष का सेलब्रिेशन सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगा। नशे की हालत में नियम तोड़ते पाए जाने पर न सर्फि कार्रवाई होगी, बल्कि नाबालिगों के मामलों में उनके परिजनों को भी सूचित किया जाएगा। वहीं आयोजनों में किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर इवेंट संचालकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
पुलिस गाइडलाइन के अनुसार बिना वैध लाइसेंस शराब परोसने, मादक पदार्थों के वितरण या निर्धारित समय के बाद तेज़ संगीत बजाने पर आयोजक और संस्थान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में लाइसेंस निरस्त किए जाने तक का प्रावधान रखा गया है। इस वर्ष आबकारी विभाग द्वारा केवल 12 लाइसेंस जारी किए गए हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 42 थी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 26 प्रमुख स्थानों पर करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थित सभी आयोजन स्थल और संस्थान नए साल की रात 12 से 12:30 बजे तक अनिवार्य रूप से बंद कराए जाएंगे।
सार्वजनिक स्थलों या वाहनों में शराब सेवन कराने पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। कार्यक्रम के दौरान हुड़दंग या नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की पुष्टि होने पर संचालक का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने स्पष्ट किया है कि आयोजन में शामिल हर व्यक्ति की जिम्मेदारी संबंधित संचालक की होगी। यदि कोई ग्राहक शराब के नशे में असहज स्थिति में पाया जाता है, तो उसे सुरक्षित रूप से घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आयोजक की रहेगी। पुलिस जांच के दौरान यदि नाबालिग युवक या युवती नशे की हालत में या नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके परिजनों को थाने बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण, सुरक्षित और कानून के दायरे में रहकर करें, ताकि जश्न किसी परेशानी में न बदले।





