छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नववर्ष के स्वागत को लेकर प्रस्तावित आयोजनों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में रायपुर सिविल लाईन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आज एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह मौजूद रहे। बैठक में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों ने भाग लिया।
अधिकारियों ने नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। वहीं लंबित अपराधों को लेकर कुछ थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी जाहिर की गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नववर्ष पर होटल, क्लब, फार्म हाउस में होने वाले आयोजनों के साथ-साथ निजी पार्टियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय थानों की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं, जो शहर के प्रमुख मार्गों और आयोजन स्थलों पर तैनात रहेंगी। बैठक में अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर रणनीति तैयार की गई, ताकि नागरिक सुरक्षित वातावरण में नववर्ष का स्वागत कर सकें।





