छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कार से 2.64 करोड़ रुपये नकदी जब्त, तीन लोगों से पूछताछ

0
164

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार को पुलिस ने एक कार से 2.64 करोड़ रुपये नकदी जब्त की। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेक्टर-1 क्षेत्र में बैंक के पास खड़ी दो संदिग्ध कारों के बारे में गोपनीय सूचना मिलने पर, भिलाई भट्टी थाने के कर्मियों और एंटी-क्राइम तथा साइबर यूनिट की एक संयुक्त टीम तड़के वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों पर सवार तीन लोगों से पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक कार से 2.64 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि चूंकि तीनों व्यक्ति पैसे के बारे में संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे, इसलिए इसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि नकदी जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here