तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, हिंदू सम्मेलन से लेकर युवा संवाद तक होंगे शामिल

0
7

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे मंगलवार रात लगभग 8 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे विभिन्न वैचारिक, सामाजिक और युवाओं से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। अपने प्रवास के दौरान डॉ. भागवत हिंदू सम्मेलन, युवा संवाद और सामाजिक सद्भावना बैठक जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों में संगठन की सामाजिक भूमिका, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी और समाज में समरसता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। डॉ. मोहन भागवत 31 दिसंबर को रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड स्थित सोनपैरी गांव में असंग देव कबीर आश्रम परिसर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भाग लेंगे।

सम्मेलन की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी। इस आयोजन में राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन स्थल लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया गया है, जहां प्रदेशभर से करीब 30 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए विशाल डोम का निर्माण किया गया है। हिंदू सम्मेलन से पूर्व 31 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एम्स रायपुर में ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें डॉ. मोहन भागवत युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो हजार युवाओं को आमंत्रित किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम जनवरी में प्रदेशभर में प्रस्तावित युवा सम्मेलनों की कड़ी का पहला आयोजन होगा। नए वर्ष के पहले दिन यानी एक जनवरी को राम मंदिर परिसर में सामाजिक सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया है। सुबह 9 से 12 बजे तक चलने वाली इस बैठक में डॉ. मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेश के विभन्नि समाजों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है, जहां सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श होगा।