एआईसीसी 10 दिनों में छत्तीसगढ़ के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर विचार करेगी : सचिन पायलट

3
97

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) 10 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम विचार करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शनिवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पायलट आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चयन समिति की बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। पायलट ने कहा, ”एआईसीसी द्वारा 10 दिनों के भीतर चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम की छांटे जाएंगे। नामों की घोषणा जल्द की जाएगी ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके।” उन्होंने बताया कि इस विषय पर बैठक में व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने दावा किया कि 2023 के विधानसभा चुनावों में (2018 की तुलना में) कांग्रेस के वोट प्रतिशत में गिरावट नहीं हुई। भाजपा ने 2023 का चुनाव जीतकर 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिली थीं।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here