Chhattisgarh News: सारंगढ़ के महल से राज्य ध्वज चोरी होने के बाद लगाया भगवा झंडा? पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत

0
157

छत्तीसगढ़ में सारंगढ़ के शाही परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपने महल पर लगे ‘राज्य ध्वज’ के चोरी हो जाने और उसकी जगह भगवा झंडा लगाये जाने का आरोप लगाया है। रायगढ़ जिले में स्थित पूर्ववर्ती रियासत की उत्तराधिकारी और पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह की ओर से उनके परिवार के सदस्य डॉ परिवेश मिश्रा ने सारंगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शिकायत के मुताबिक शनिवार शाम को सारंगढ़ कस्बे में स्थित गिरि विलास महल में एक अज्ञात व्यक्ति को देखा गया और छत पर लगे ध्वज पोल से परिवार का रियासत कालीन ध्वज गायब मिला। शिकायत के अनुसार, उसकी जगह एक भगवा झंडा लगा दिखा। शिकायत में दावा किया गया है कि ‘राज्य ध्वज’ चोरी किया गया है। इसमें कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है। पूर्ववर्ती सारंगढ़ आदिवासी राजपरिवार कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है और पुष्पा देवी सिंह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ सीट से सांसद रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here