सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त, मुठभेड़

0
13

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त कर दिया तथा वहां से हथियार व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की। नक्सलियों की मवजूदगी की सूचना पर डीआरजी, सीआरपीएफ के जवान ऑपरेशन पर निकले थे। सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ऑपरेशन पर निकले थे।

दन्तेसपुरम के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों का कैम्प किया ध्वस्त किया। वहीं नक्सलियों के साथ आधे घण्टे तक चली मुठभेड़ के दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ी का सहारा ले कर भाग खड़े हुये। मुठभेड़ में किसी भी पक्ष के किसी की भी हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके से सुरक्षा बलों ने एक हथियार सहित 10 किलों और 5 किलों के दो जिंदा आईईडी के साथ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की।