छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 23 जून को आईईडी से ट्रक को उड़ाने के मामले में शामिल कम से कम छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो जवान शहीद हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को मंगलवार को पुलिस और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 201वीं इकाई ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मापुरम और टेकलगुडम गांवों के बीच के जंगलों से गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि वे सक्रिय मिलिशिया सदस्य हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान तामू भीमा (30), कोरसा दीपक (18), भूने कुंजाम (19), कोरसा आयतु (40), वेट्टी पाण्डू (40) और कोरसा राजू (19) के रूप में हुई है और उनके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच तिम्मापुरम गांव के पास सुरक्षाकर्मियों के लिए राशन ले जा रहे ट्रक को उड़ा दिया था, जिसमें कांस्टेबल शैलेंद्र (29) और ड्राइवर विष्णु आर (35) की मौत हो गई।