दिल्ली में मंगलवार को कस्तूरबा नगर विधानसभा के सामने विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री प्रियल भारद्वाज ने किया। यात्रा में शामिल हुए लोगों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। देशभक्ति की धुन पर झूमते हज़ारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रियल भारद्वाज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। घर-घर तिरंगा लहराकर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर मिला है। हमें इस मौक़े पर राष्ट्रवादी सोच के साथ देश की विकास यात्रा में शामिल होने का संकल्प भी लेना है। प्रियल ने कहा कि तिरंगा हमारी पहचान है और हमारा फर्ज है कि हम तिरंगे की आन बान शान के लिए किसी भी प्रकार का समझौता न करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलायें और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।