छत्तीसगढ़ में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य, जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी कांग्रेस

0
81

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि उसने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और वह जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी। पार्टी महासचिव कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यों के आधार पर पार्टी जनता से वोट मांगेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। आज हम लोगों के बीच अपना नारा-भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार लेकर जा रहे हैं। राहुल गांधी जी ने छत्तीसगढ़ में किसानों, आदिवासियों और गरीबों से जो वादा किया था, कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा कर के दिखाया है।

सैलजा का कहना था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों और मजदूरों सहित हर वर्ग के लोगों को अपने विकास का हिस्सा बनाया है। उन्होंने दावा किया, मोदी सरकार केवल पिछड़े वर्ग के आरक्षण की लुभावनी बातें करती हैं, लेकिन जब कुछ देने की बात आती है तो पीछे हट जाती है। छत्तीसगढ़ में सर्वसम्मति से विधेयक पास हुआ, जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण हमने विभिन्न वर्गों को दिया। राज्यपाल ने इसे मंजूरी नहीं दी। सैलजा के अनुसार, कांग्रेस 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here