रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को ‘छत्तीसगढिया ओलंपिक’ खेलों की शुरूआत की जो छह जनवरी तक चलेगा और जिसमें 14 प्रकार के पारंपरिक खेल खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पर होगा। इसका उद्घाटन महिलाओं के कबड्डी मैच में मुख्यमंत्री ने शुरूआत की सीटी बजाकर किया। राज्य के जनसंपर्क विभाग ने कहा, मुख्यमंत्री ने भी लंगड़ी, भौरा, कंचा और पिट्ठू जैसे पारंपरिक खेलों में हाथ आजमाये। इन खेलों का आयोजन राज्य की संस्कृति और परंपरा की बानगी देने के साथ स्थानीय खेलों को बढावा देने के लिये किया जा रहा है।
Quality cleaning fair prices, great value for money spent. Budget-friendly quality found. Value champions.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC