छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल देर रात नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान कोबरा कमांडो यूनिट के दो जवान घायल हो गये। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 241वीं बटालियन ने गोमगुड़ा के पास चिंतलनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में यह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया था। यहाँ जवान कैंप के बाहर आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान, जंगल की तरफ से नक्सलियों ने सोमवार देर रात जवानों पर अचानक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दागे और गोलीबारी की। बाद में, सुरक्षाबलों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में कोबरा कमांडो यूनिट के दो जवान घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।