सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस जवान की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात गादीरास थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि लक्ष्मण गांव में आयोजित मेले में गए थे, उसी समय कुछ लोगों ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गादीरास थाने का एक दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया, ”घटना जिस तरीके से घटी है, उसे देखते हुए आशंका है कि इसे नक्सलियों के एक छोटे दल ने अंजाम दिया है। हालांकि, व्यक्तिगत दुश्मनी सहित सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है।” अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं तथा हमलावरों की खोज शुरू कर दी गई है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.info/en-IN/register?ref=UM6SMJM3
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.