छत्तीसगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने की प्रधान आरक्षक की पत्नी, पुत्री की हत्या

0
40

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और उनकी पुत्री की निर्मम हत्या कर दी। यह मामला कोतवाली थाना इलाके का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने रविवार देर रात दोनों का अपहरण किया और दोनों की हत्या कर दी। दोनों का शव घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। घटना तब हुयी जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर थे। आरक्षक जब देर रात घर लौटे तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए, जब वह घर के अंदर गए तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। रसोई घर में काफी सामान बिखरा हुआ था।

उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। वारदात को लेकर तरह-तरह की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे पुलिस टीम ने पीढ़ा और जूर मार्ग के किनारे से पत्नी और बेटी की लाश को बरामद किया है। सड़क के एक और सीपीटी गड्ढे में पत्नी की और दूसरी और एक गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी थी। प्रारम्भिक जांच में हत्या की आशंका कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू पर की जा रही है, जो पहले भी कई अपराध में शामिल रहा है। साहू ने रविवार रात को एक आरक्षक पर खौलता तेल डालकर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और आरक्षक को अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू की तलाश शुरू कर दी है।