छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना कथा स्थल पहुंचने से पूर्व हुई, जब अचानक एक भक्त के काफिले के बीच पहुंचने के कारण अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक ब्रेक लगने से काफिले में शामिल बाबा का डिफेंडर वाहन और उसके पीछे चल रही दो कारें आपस में टकरा गईं। दुर्घटना में वाहनों को आंशिक क्षति पहुंची है।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर सहित किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और प्रशासनिक अमले ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और यातायात को सामान्य कराया गया। बताया जा रहा है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री दुर्ग में आयोजित कथा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बावजूद कार्यक्रम को लेकर कोई बड़ा व्यवधान नहीं पड़ा।





