छत्तीसगढ़ के कोरबा मे जंगली हाथी का उत्पात, हमले में ग्रामीण की मौत

0
19

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार को एक हाथी के हमले में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और 48 घंटे में इसके हमले की अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरबा वन मंडल की वनमंडल अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि आज तड़के बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत गौरबोरा गांव में जंगली हाथी के हमले में महेंद्र सिंह (35) की मृत्यु हो गई।

यादव ने बताया कि महेंद्र सिंह और उसके पिता आज तड़के अपने घर के बरामदे में अलाव के पास बैठे थे, तभी उसके पिता को बाड़ी की ओर से कुछ आहट सुनाई दी, तब वह बाड़ी की ओर देखने गए तो वहां एक हाथी बाड़ी में रखे धान को खा रहा था। यादव ने बताया कि हाथी ने महेंद्र के पिता को देखकर उन्हें दौड़ाया और बरामदे में घुसकर वहां बैठे महेंद्र सिंह को कुचलकर मार डाला। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल लिए रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को अग्रिम 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है, शेष 5.75 लाख रुपये नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद दे दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि झुंड से बिछड़े इस हाथी के बीते 48 घंटे में अलग-अलग इलाकों में किये गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले इस हाथी ने बुधवार 17 दिसंबर को चैतमा वन परिक्षेत्र के नीमपानी गांव निवासी 60 वर्षीय फुलसुंदरी को कुचलकर मार डाला था। वहीं बृहस्पतिवार को उसने बिंझरा गांव में महिला मीना पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।